इसके अलावा मध्य मार्ग पर ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाॅइंट से फन रिपब्लिक लाइट प्वाॅइंट (पंचकूला की ओर) तक भी ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। 20 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक मध्य मार्ग पर फन रिपब्लिक लाइट प्वाॅइंट से ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाॅइंट तक, पूर्व मार्ग पर ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाॅइंट से ट्रिब्यून चौक तक और दक्षिण मार्ग पर ट्रिब्यून चौक से एयरपोर्ट लाइट प्वाॅइंट तक ट्रैफिक प्रभावित रहेगा।
वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि निर्धारित समय के दौरान वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। साथ ही ताजा ट्रैफिक अपडेट के लिए ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट-एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक-पर नजर रखें।
ट्रैफिक पुलिस ने मांगा सहयोग
ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि विशेष इंतजामों के कारण होने वाली असुविधा के लिए खेद है और शहरवासियों से सहयोग की अपील की है।