Home Latest News Jalandhar के इस इलाके में नकली तेल बनाने वाले गोदाम का पर्दाफाश

Jalandhar के इस इलाके में नकली तेल बनाने वाले गोदाम का पर्दाफाश

44
0

जालंधर के कैलाश नगर इलाके में एक गंभीर मामला सामने आया है

 जालंधर के कैलाश नगर इलाके में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां रिहायशी इलाके में डुप्लीकेट तेल बनाने का अवैध कारोबार चल रहा था। विजय कुमार नामक एक व्यक्ति पर आरोप है कि वह लंबे समय से एक गोदाम में नकली तेल तैयार कर रहा था। इस गोदाम को अवैध बताया जा रहा है, क्योंकि इसके संचालन के लिए न तो कोई लाइसेंस था और न ही प्रशासन से अनुमति ली गई थी।
मोहल्ले के लोगों ने इस अवैध धंधे के बारे में गुस्से में आकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस कारोबार से उनकी सेहत और सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है, और उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ऐसे धंधों पर सख्ती से लगाम लगाई जाए।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और उम्मीद जताई जा रही है कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। लोगों का कहना है कि इस प्रकार के अवैध कामों को रोकने के लिए प्रशासन को त्वरित और प्रभावी कदम उठाने चाहिए, ताकि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here