देशभर में पेट्रोल और डीजल की नई दरें जारी कर दी हैं।
सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार सुबह 6 बजे की तरह आज भी देशभर में पेट्रोल और डीजल की नई दरें जारी कर दी हैं। भारत में फ्यूल प्राइसिंग रोजाना आधार पर होती है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतें, डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति, केंद्र और राज्य सरकारों के टैक्स तथा डीलर कमीशन अहम भूमिका निभाते हैं।
खास बात यह है कि फरवरी 2026 में आम बजट पेश होना है, ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि क्या बजट से पहले ईंधन के दामों में कोई बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। फिलहाल अलग-अलग शहरों में कीमतों में साफ अंतर नजर आ रहा है कहीं पेट्रोल ₹82 के आसपास है तो कहीं ₹92 से ऊपर…
ईंधन के दामों का असर हर वर्ग पर पड़ता है, चाहे रोज दफ्तर जाने वाला कर्मचारी हो या माल ढुलाई करने वाला कारोबारी। इसलिए रोजाना ताजा रेट जानना जरूरी हो जाता है।
दिल्ली: ₹77.09
मुंबई: करीब ₹77
गुरुग्राम (NCR): ₹80 से ₹82 के बीच
पुणे: ₹91.50
बेंगलुरु: ₹84 से ₹89 के आसपास
चंडीगढ़: लगभग ₹92.75
लखनऊ: करीब ₹82.90
हैदराबाद: लगभग ₹97.50
ईंधन की कीमतें कैसे तय होती हैं?
देश में पेट्रोल और डीजल के दाम तेल विपणन कंपनियां (IOC, BPCL, HPCL) तय करती हैं। इसमें कच्चे तेल की वैश्विक कीमत, रुपये-डॉलर का एक्सचेंज रेट, केंद्र व राज्य सरकारों के टैक्स और डीलर मार्जिन शामिल होते हैं। अलग-अलग राज्यों में टैक्स ढांचा अलग होने के कारण शहरों के हिसाब से कीमतों में अंतर देखने को मिलता है।
घर बैठे कैसे चेक करें फ्यूल रेट?
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की वेबसाइट: https://www.bharatpetroleum.in/
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) की वेबसाइट: https://iocl.com/
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) की वेबसाइट: https://www.hindustanpetroleum.com/