Home Latest News ‘आतिशी को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाया झूठ’, पंजाब CM भगवंत मान...

‘आतिशी को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाया झूठ’, पंजाब CM भगवंत मान ने BJP पर बोला हमला

27
0

दिल्ली विधानसभा नेता प्रतिपक्ष आतिशी के बयान से जुड़े वायरल वीडियो को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बीजेपी पर निशाना साधा है.

दिल्ली विधानसभा नेता प्रतिपक्ष आतिशी के बयान से जुड़े वायरल वीडियो को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए इसे धर्म के नाम पर नफरत फैलाने की साजिश करार दिया. सीएम ने आरोप लगाया कि भाजपा ने जानबूझकर आतिशी के बयान की वीडियो को एडिट कर उसमें झूठे और भड़काऊ सबटाइटल जोड़कर सोशल मीडिया पर फैलाया.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में आतिशी का जो वीडियो वायरल किया गया है, वह पूरी तरह से एडिटेड और फर्जी है. आतिशी का कोई भी बयान विधानसभा के आधिकारिक रिकॉर्ड का हिस्सा नहीं है. अगर ऐसा कोई बयान दिया गया होता, तो विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) को इसकी पूरी जानकारी होती. फॉरेंसिक जांच में यह साफ हो चुका है कि आतिशी ने गुरु शब्द का इस्तेमाल ही नहीं किया. इसके बाद भी बीजेपी धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश कर रही है.

भाजपा हमेशा से करती रही है नफरत की राजनीति

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से धर्म के नाम पर नफरत की राजनीति करती रही है. बीजेपी पहले भी ऐसा कर चुकी है. पंजाब में भी लोगों को भड़काने और धार्मिक आधार पर समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है. ऐसे शर्मनाक और गैर-कानूनी काम किए जा रहे हैं, जिनकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी ऐसी घटिया राजनीति की कड़ी निंदा करती है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी.

क्या है पूरा विवाद?

यह पूरा विवाद आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी से जुड़े एक वीडियो क्लिप को लेकर खड़ा हुआ है. यह वीडियो उस समय का बताया जा रहा है, जब दिल्ली विधानसभा में प्रदूषण जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर आप विधायकों ने जोरदार हंगामा किया था. इसी दौरान, माइक बंद होने के बावजूद आतिशी सदन में कुछ कहती नजर आ रही थीं. इसके बाद बीजेपी ने वीडियो में गुरु का अपमान कर वीडियो वायरल कर दिया. बाद में पंजाब पुलिस ने आतिशी को क्लीन चिट देते हुए मामले में मंत्री कपिल मिश्रा समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली थी. इस पूरे मामले में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने भी पंजाब के 3 आईपीएस अधिकारियों को नोटिस जारी कर तलब किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here