Home Latest News Punjab Police ने चलाया सर्च ऑपरेशन, 100 से ज्यादा नशा तस्कर और...

Punjab Police ने चलाया सर्च ऑपरेशन, 100 से ज्यादा नशा तस्कर और अपराधी गिरफ्तार, DGP करेंगे प्रेसवर्ता

13
0

पंजाब पुलिस ने इस बड़े अभियान में करीब 100 अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

पंजाब में नशे की तस्करी और आपराधिक नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाया है। इस ऑपरेशन में कई ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जो जेल से जमानत मिलने के बाद नशे की सप्लाई में वापस लौट आए थे। पुलिस ने इन पर तुरंत आपराधिक मामले दर्ज कर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जेल से बाहर आते ही सक्रिय हुए अपराधी
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी पहले भी कई मामलों में शामिल रहे हैं और हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद उन्होंने नशे की तस्करी को फिर से शुरू कर दिया था। पंजाब पुलिस ने इस बड़े अभियान में करीब 100 अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
फरीदकोट, मोगा और मुक्तसर बॉर्डर एरिया सबसे सक्रिय
अभियान के दौरान विशेष तौर पर फरीदकोट, मोगा और मुक्तसर के बॉर्डर इलाकों पर फोकस किया गया। अकेले इन क्षेत्रों से लगभग 50 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि यह अभियान नशे के खिलाफ जारी उनकी मुहिम का हिस्सा है और भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
डीजीपी करेंगे पत्रकारवार्ता
इस संबंध में डीजीपी गौरव यादव दोपहर में पत्रकारों से रूबरू होंगे और गिरफ्तार अपराधियों और अभियान की विस्तृत जानकारी देंगे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान राज्य में नशे के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई का संकेत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here