Home Latest News America में बर्फीले तूफान के बीच क्रैश हुआ प्राइवेट जेट, विमान में...

America में बर्फीले तूफान के बीच क्रैश हुआ प्राइवेट जेट, विमान में सवार थे 8 लोग

10
0

अमेरिका के बैंगोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार शाम एक बड़ा विमान हादसा सामने आया।

टेकऑफ के दौरान एक प्राइवेट बिजनेस जेट रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक, हादसे का शिकार हुआ विमान बॉम्बार्डियर चैलेंजर 600 था, जिसमें कुल 8 लोग सवार थे।
यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार शाम करीब 7:45 बजे हुई। फिलहाल विमान में मौजूद यात्रियों और क्रू की स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हादसे के कारणों की जांच के लिए FAA के साथ-साथ नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) ने भी जांच शुरू कर दी है।
बर्फीले मौसम के बीच हुआ हादसा
हादसे के वक्त अमेरिका का बड़ा हिस्सा भीषण बर्फीले तूफान की चपेट में है। मेन राज्य के बैंगोर शहर में भी लगातार बर्फबारी दर्ज की गई है। आशंका जताई जा रही है कि खराब मौसम और रनवे की स्थिति ने इस दुर्घटना में भूमिका निभाई हो सकती है, हालांकि अधिकारियों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।
बैंगोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ऑरलैंडो, वॉशिंगटन, शार्लोट और नॉर्थ कैरोलिना सहित कई प्रमुख शहरों के लिए सीधी उड़ानें संचालित होती हैं। यह एयरपोर्ट बोस्टन से करीब 200 मील उत्तर में स्थित है।
क्या है बॉम्बार्डियर चैलेंजर 600?
बॉम्बार्डियर चैलेंजर 600 एक वाइड-बॉडी बिजनेस जेट है, जिसे 9 से 11 यात्रियों की क्षमता के साथ डिजाइन किया गया है। विमानन वेबसाइटों के मुताबिक, इसे वर्ष 1980 में पेश किया गया था और यह ‘वॉक-अराउंड केबिन’ सुविधा वाला पहला प्राइवेट जेट माना जाता है। आज भी यह चार्टर उड़ानों के लिए एक लोकप्रिय विकल्प है।
अमेरिका में बर्फीले तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त
इस हादसे के बीच अमेरिका के कई राज्यों में मौसम ने भारी तबाही मचा रखी है। देश के लगभग आधे हिस्से में बर्फबारी, ओले और फ्रीजिंग रेन से हालात बिगड़ गए हैं। सड़कों के साथ-साथ हवाई यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दक्षिण-पूर्वी राज्यों में लाखों घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।
हजारों उड़ानें रद्द और देरी का शिकार
मौसम की मार का असर एयर ट्रैफिक पर भी साफ दिखाई दे रहा है। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार, रविवार को अमेरिका भर में करीब 12,000 उड़ानें रद्द की गईं, जबकि लगभग 20,000 उड़ानों में देरी हुई। फिलाडेल्फिया, वॉशिंगटन, बाल्टीमोर, न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और नॉर्थ कैरोलिना के एयरपोर्ट सबसे ज्यादा प्रभावित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here