Home Latest News Amritsar Airport को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप…...

Amritsar Airport को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप… जांच में जुटी पुलिस

17
0

पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है।

 पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि सोमवार देर शाम किसी अज्ञात व्यक्ति ने एयरपोर्ट पर फोन कर बम ब्लास्ट की धमकी दी। सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं। अमृतसर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान की कोशिश की जा रही है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आने-जाने वालों की सघन जांच की जा रही है।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब अमृतसर को ऐसी धमकी मिली हो। इससे पहले अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) को भी बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है। 14 जुलाई से अब तक पांच धमकी भरे ईमेल स्वर्ण मंदिर को भेजे गए हैं। वहीं इन धमकियों के मामले में तमिलनाडु से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि हालिया एयरपोर्ट धमकी का संबंध पहले से मिले ईमेल्स से है या नहीं।
सांसद औजला ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
धमकी मिलने के बाद सांसद गुरजीत सिंह औजला खुद स्वर्ण मंदिर पहुंचे और माथा टेका। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं श्रद्धालुओं में भय का माहौल पैदा करने की कोशिश हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने केंद्र और पंजाब सरकार से स्वर्ण मंदिर की स्थायी सुरक्षा व्यवस्था लागू करने की मांग की।
पंजाब पुलिस और एजेंसियां हाई अलर्ट पर
बता दें कि एयरपोर्ट और स्वर्ण मंदिर दोनों स्थानों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। पंजाब पुलिस, स्पेशल ब्रांच और अन्य खुफिया एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। श्रद्धालुओं और यात्रियों की जांच प्रक्रिया को और कड़ा किया गया है ताकि किसी भी संभावित खतरे को टाला जा सके।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि धमकी भरे कॉल और ईमेल की सत्यता की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। आम जनता से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here