Home Latest News Amritsar International Airport पर तस्करी का भंडाफोड़, लाखों की अवैध सिगरेट जब्त

Amritsar International Airport पर तस्करी का भंडाफोड़, लाखों की अवैध सिगरेट जब्त

10
0

अमृतसर के श्री गुरु राम दास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है।

अमृतसर के श्री गुरु राम दास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। बता दें कि कुआलालंपुर से अमृतसर पहुंची एयरएशिया की फ्लाइट AK94 से आए दो यात्रियों के पास से भारी मात्रा में अवैध सिगरेट बरामद की गई है। जब्त की गई सिगरेट की अनुमानित कीमत करीब ₹11.49 लाख बताई जा रही है।

संदिग्ध गतिविधियों के बाद रोके गए यात्री

कस्टम अधिकारियों को खुफिया इनपुट और प्रोफाइलिंग के आधार पर इन यात्रियों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। इसके बाद दोनों को एयरपोर्ट पर ही रोककर पूछताछ की गई। तलाशी के दौरान उनके बैग और निजी सामान से 67,600 सिगरेट स्टिक बरामद हुईं, जिन्हें बेहद चालाकी से छिपाया गया था।

बिना कस्टम ड्यूटी भारत लाने की कोशिश

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये सिगरेट बिना कस्टम ड्यूटी चुकाए भारत लाई जा रही थीं, जो कि कस्टम कानूनों का गंभीर उल्लंघन है। नियमों के तहत पूरी खेप को तुरंत जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

संगठित तस्करी गिरोह की जांच

कस्टम विभाग दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस तस्करी के पीछे कोई संगठित गिरोह तो सक्रिय नहीं है। अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि क्या इससे पहले भी इसी तरह की तस्करी की घटनाएं हो चुकी हैं।

एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सतर्कता

अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर अवैध तस्करी को रोकने के लिए निगरानी और सुरक्षा को और सख्त किया गया है। कस्टम विभाग ने यात्रियों को चेतावनी दी है कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here