अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार से चल रहे एक बड़े मादक पदार्थ-आतंकवादी नेटवर्क को करारा झटका दिया है।
अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार से चल रहे एक बड़े मादक पदार्थ-आतंकवादी नेटवर्क को करारा झटका दिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से संचालित एक हेरोइन तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया और 8.187 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।
पाकिस्तान से संचालित हेरोइन तस्करी गिरोह का भंडाफोड़
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, क्रमिक खुलासों और छापेमारी के बाद इस गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एनडीपीएस एक्ट के कई मामलों में कुख्यात तस्कर सोनी सिंह उर्फ सोनी भी शामिल है।
8.187 किलो हेरोइन बरामद
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरोह होटल को अपने तस्करी अड्डों के रूप में इस्तेमाल करता था, जहां से नशे की खेप को नेटवर्क में आगे बढ़ाया जाता था। पुलिस अब गिरोह के संचालकों, सप्लाई चेन और फाइनेंशियल नेटवर्क की गहन जांच कर रही है।
पंजाब पुलिस ने साफ किया है कि वह संगठित अपराध और सीमा पार मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अपनी लड़ाई को और तेज करेगी। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है।