Home Latest News Amritsar Police की बड़ी कार्रवाई, 2 तस्करों को अवैध हरियारों सहित किया...

Amritsar Police की बड़ी कार्रवाई, 2 तस्करों को अवैध हरियारों सहित किया गिरफ्तार

9
0

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर बड़ी सफलता हासिल की है।

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर बड़ी सफलता हासिल की है। जिसमें पुलिस ने पाकिस्तान-समर्थित एक अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से सात अत्याधुनिक पिस्तौलें बरामद कीं, जिनमें तीन PX5 और चार .30 बोर की हथियार शामिल हैं।
डीजीपी गौरव यादव ने दी जानकारी
इस पूरी कार्रवाई की जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर साझा की। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान स्थित हैंडलर के इशारों पर काम कर रहे थे, जो व्हॉट्सऐप के माध्यम से अवैध हथियारों की डिलीवरी और पिकअप लोकेशन तय करता था।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक
यह गिरोह सीमा पार से हथियारों की आपूर्ति कर पंजाब में आपराधिक गतिविधियों को बढ़ाने की कोशिश में लगा हुआ था। समय रहते हुई इस कार्रवाई ने एक बड़े नेटवर्क को सक्रिय होने से पहले ही खत्म कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here