Home Latest News Amritsar में आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश, अवैध हथियारों के साथ युवक गिरफ्तार

Amritsar में आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश, अवैध हथियारों के साथ युवक गिरफ्तार

4
0

अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से चलाए गए एक खुफिया अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है।

अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से चलाए गए एक खुफिया अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने अमृतसर के पंडोरी गांव निवासी मलकीत सिंह को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि तलाशी के दौरान उसके पास से एक हैंड ग्रेनेड, एक .30 बोर पिस्तौल (Px5) और 10 ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए।
प्रारंभिक जांच में चौंकाने वाले खुलासे
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मलकीत सिंह का सीधा संबंध ब्रिटेन स्थित गैंगस्टर धर्मा संधू से है। धर्मा संधू, पाकिस्तान में मौजूद प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के सदस्य हरविंदर रिंदा का करीबी सहयोगी माना जाता है। हरविंदर रिंदा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का समर्थन प्राप्त है। इस कड़ी के सामने आने से पंजाब में सक्रिय आतंकवादी और गैंगस्टर गठजोड़ के बड़े नेटवर्क की ओर इशारा मिल रहा है।
बरामदगी
1 हैंड ग्रेनेड
.30 बोर पिस्तौल (Px5)
10 ज़िंदा कारतूस (.30 बोर)
पंजाब पुलिस का बयान
पंजाब पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वह राज्य में किसी भी कीमत पर आतंकवाद और गैंगस्टर गठजोड़ को फलने-फूलने नहीं देगी। पुलिस ने कहा कि इस तरह की कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी और पंजाब की शांति, अमन और कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here