Home Latest News Australia को लगा बड़ा झटका, पूरी सीरीज से बाहर हुआ ये...

Australia को लगा बड़ा झटका, पूरी सीरीज से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

9
0

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है, लेकिन सीरीज से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन चोटिल हो गए हैं और अब वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मार्नस लाबुशेन को टीम में शामिल किया गया है।
शेफील्ड शील्ड में लगी हल्की चोट
कैमरून ग्रीन हाल ही में शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेल रहे थे। पर्थ में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ मुकाबले में उन्हें आठ ओवर फेंकने थे, लेकिन उन्होंने सिर्फ चार ओवर फेंके और एक विकेट लिया। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ ने उन्हें लगातार दो दिन गेंदबाजी करने से रोक दिया। जांच में पता चला कि ग्रीन को हल्की मांसपेशियों में खिंचाव है। चोट गंभीर नहीं है, लेकिन बोर्ड ने एहतियात के तौर पर उन्हें भारत दौरे से बाहर कर दिया है। ग्रीन अब रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरेंगे।
चोटों से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया के लिए यह सीरीज से पहले दूसरा बड़ा झटका है। टीम के रेगुलर कप्तान पैट कमिंस पहले ही चोट के कारण बाहर चल रहे हैं। अब ग्रीन की चोट ने टीम मैनेजमेंट की परेशानी और बढ़ा दी है। इसके अलावा, विकेटकीपर जोश इंगलिस भी पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते शुरुआती दो वनडे नहीं खेल पाएंगे। ग्रीन शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 55 गेंदों पर 118 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। ऐसे में उनका बाहर होना टीम के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है।
मार्नस लाबुशेन की खुली किस्मत
मार्नस लाबुशेन, जिन्हें कुछ समय पहले वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था, अब ग्रीन की जगह स्क्वाड में शामिल कर लिए गए हैं। लाबुशेन ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच पारियों में चार शतक लगाए हैं। उनकी फॉर्म को देखते हुए उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना प्रबल है।
अब तक उन्होंने 66 वनडे मैचों में 1871 रन बनाए हैं, जिनमें दो शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं।
टीम मैनेजमेंट की उम्मीद
ऑस्ट्रेलियाई टीम अब लाबुशेन से उम्मीद कर रही है कि वे मध्यक्रम को मजबूती देंगे और भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे। वहीं, टीम चाहती है कि कैमरून ग्रीन जल्द फिट होकर आगामी टेस्ट सीरीज से पहले टीम में वापसी करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here