Home Latest News Bhakra Dam से फिर छोड़ा जाएगा पानी, IMD ने दी भारी बारिश...

Bhakra Dam से फिर छोड़ा जाएगा पानी, IMD ने दी भारी बारिश की चेतावनी

156
0

पंजाब में जल सुरक्षा को लेकर फिर से अलर्ट जारी किया गया है।

पंजाब में जल सुरक्षा को लेकर फिर से अलर्ट जारी किया गया है। भाखड़ा डैम से आज 5,000 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा। बता दें कि मौसम विभाग ने 12 से 14 सितंबर तक कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है, जिसके चलते प्रशासन और भाखड़ा डैम प्रबंधन टीम ने सुरक्षा प्रबंध सख्त कर दिए हैं।
शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस का बयान
शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि डैम का जलस्तर वर्तमान में खतरे के निशान से 3 फीट नीचे है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने सभी लोगों से नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की और सतर्क रहने को कहा। मंत्री ने बताया कि बीबीएमबी प्रशासन ने जलस्तर नियंत्रण के लिए 5,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
प्रशासन की तैयारियां और जनता से अपील
अधिकारियों ने कहा है कि पानी छोड़े जाने की प्रक्रिया अगले तीन-चार घंटों में शुरू हो सकती है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों को विशेष सतर्कता बरतने और नदी-नालों से दूर रहने की चेतावनी दी है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
स्थिति का सारांश
भाखड़ा डैम में जलस्तर: 1677 फीट (खतरे के निशान से 3 फीट नीचे)
अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा: 5,000 क्यूसेक
भारी बारिश की संभावना: 12-14 सितंबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here