Home Latest News ‘Border 2’ की धमाकेदार ओपनिंग, पहले दिन ही कमा डाले इतने करोड़

‘Border 2’ की धमाकेदार ओपनिंग, पहले दिन ही कमा डाले इतने करोड़

8
0

बॉर्डर 2 को गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ ने जे.पी. दत्ता की जे.पी. फिल्म्स के साथ मिलकर पेश किया है।

बॉर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त एंट्री की, पहले दिन शानदार कमाई करते हुए 32.10 करोड़ NBOC का आंकड़ा पार किया, जो हाल के समय की सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक है। सुबह के शो से ही सिनेमाघरों में भारी भीड़ देखी गई, क्योंकि दर्शक बड़ी संख्या में गणतंत्र दिवस की इस ऐतिहासिक ओपनिंग को देखने पहुंचे।
इस दशक की सबसे बड़ी देशभक्ति फिल्म मानी जा रही बॉर्डर 2 ने राष्ट्रीय गौरव की एक ज़बरदस्त लहर पैदा कर दी है। प्रोड्यूसर भूषण कुमार की टी-सीरीज़ और जेपी फिल्म्स द्वारा समर्थित, फिल्म की देशभक्ति की भावना पूरे देश में फैल गई है, जिसमें कलाकारों के दमदार प्रदर्शन ने बेजोड़ जोश और पुरानी यादों को जोड़ा है, जिससे थिएटर जश्न में बदल गए हैं।
बॉर्डर 2 को गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ ने जे.पी. दत्ता की जे.पी. फिल्म्स के साथ मिलकर पेश किया है। इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता सहित एक शक्तिशाली प्रोडक्शन टीम ने बनाया है, और अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है। देशभक्ति और साहस की इस ऐतिहासिक गाथा के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि बॉर्डर 2 अब सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here