बेशक केंद्र सरकार की सुरक्षा फोर्स बीएसएफ द्वारा दिन रात सरहदों पर पहरा दिया जा रहा हैं
बेशक केंद्र सरकार की सुरक्षा फोर्स बीएसएफ द्वारा दिन रात सरहदों पर पहरा दिया जा रहा हैं, लेकिन देश विरोधी ताकतें विदेशी ड्रोन के जरिए सीमावर्ती गांवों में नशा पहुंचाकर युवाओं को बर्बाद करने पर तुली हुई हैं जिसके चलते थाना खालडा पुलिस को सीमावर्ती गाव डल के खेतो में ड्रोन एक्टिविटी होने की सूचना मिली। इस मामले की जानकारी मिलते ही बीएसएफ और खालडा पुलिस द्वारा सीमावर्ती क्षेत्न गांव डल में सर्च अभियान चलाया गया जिसमें सर्च अभियान के दौरान गांव डल के खेतों से एक पीले रंग का पैकेट और एक टूटा हुआ ड्रोन बरामद हुआ। पैकट खोलने पर उसमें से हैरोइन बरामद हुई, जिसका वजन 514 ग्राम हैरोइन का हुआ और पैकिंग मैटेरियल 66 ग्राम हुआ। जिसे खालड़ा पुलिस और बीएसएफ ने अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।