बार्डर सिक्युरिटी फोर्स की दो अलग-अलग टुकड़ियों ने अमृतसर के सीमां गांवों में सर्च के दौरान 8 पैकेट बरामद किए।
बार्डर सिक्युरिटी फोर्स की दो अलग-अलग टुकड़ियों ने अमृतसर के सीमां गांवों में सर्च के दौरान 8 पैकेट बरामद किए। सात पैकेटों में हैरोइन जबकि एक पैकेट में अफीम और इसके साथ ही बीएसएफ की टुकड़ी ने एक पिस्तौल और एक मैग्जीन बरामद किया। बीएसएफ के सीनियर अधिकारियों ने उक्त हैरोइन और अफीम के पैकेट तथा पिस्तौल और मैग्जीन को पुलिस के हवाले कर दिया। बीएसएफ प्रवक्ता मुताबिक बीएसएफ की एक टुकड़ी शुक्रवार को सीमांत गांव रोड़ांवाला के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्होंने इलाके में संदिग्ध पैकेट होने की सूचना के बाद सर्च शुरु कर दी। इस दौरान बीएसएफ जवानों ने गांव के बाहरी क्षेत्र में पीले रंग की टेप में लिपटा एक बड़ा पैकेट बरामद किया।
जिसे खोलने के बाद उसमें से 7 छोटे पैकेट बरमद किए। जांच के दौरान उनमें 3 किलो 675 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस पैकेट के साथ एक रिंग भी अटैच था। बल के प्रवक्ता मुताबिक बीएसएफ की एक अन्य टुकड़ी ने सीमांत गांव बच्चीविंड इलाके में गश्त के दौरान सर्च में एक पैकेट बरामद किया। पैकेट खोल कर उसकी जांच करने पर उसके अंदर एक पिस्तौल, एक मैग्जीन और एक पैकेट में 71 ग्राम हेरोइन पाई गई। प्रवक्ता ने बताया कि दोनों मामलों में बल के आला अधिकारियों ने जांच के दौरान उक्त दोनों जगहों से बरामद हेरोइन, पिस्तौल, मैग्जीन और अफीम का पैकेट लोकल पुलिस के हवाले कर दिया।ट।