बार्डर सिक्युरिटी फोर्स ने पंजाब पुलिस की काउंटर इंटैलिजेंस टीम के साथ मिलकर वल्ला मंडी के पास दो अपराधियों को काबू किया है।
बार्डर सिक्युरिटी फोर्स ने पंजाब पुलिस की काउंटर इंटैलिजेंस टीम के साथ मिलकर वल्ला मंडी के पास दो अपराधियों को काबू किया है। पकड़े गए अपराधियों के कब्जे से 2 पिस्तौल और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बीएसएफ ने यह कार्रवाई विभाग के इंटैलिजेंस यूनिट की सूचना के बाद की। बीएसएफ प्रवक्ता मुताबिक बीएसएफ की इंटैलिजेंस यूनिट को सूचना थी कि वल्ला मंडी के पास कुछ अपराधी हथियारों के साथ मौजूद हैं।
इसके बाद बल के सीनियर अधिकारियों ने यह सूचना काउंटर इंटैलिजेंस के आला अधिकारियों के साथ सांझा की और दोनों बलों की टीमों ने संयुक्त रूप से वल्ला सब्जी मंडी के पास आपरेशन शुरु कर दिया। इस दौरान जवानों ने एक मोटरसाइकिल पर आते दो युवकों को देखा और उन्हें सूचना के आधार पर काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 2 पिस्तौल और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए। दोनों अपराधियों की पहचान अमृतसर जिला के गांव कुरालिया और मोहम्मद मुदरेवाला के निवासियों के तौर पर हुई।