Home Latest News Canada में Kapil Sharma के कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने...

Canada में Kapil Sharma के कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी

9
0

कनाडा के सरे शहर में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे ‘Kaps Caffe’ पर फिर से फायरिंग हुई है।

कनाडा के सरे शहर में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे ‘Kaps Caffe’ पर फिर से फायरिंग हुई है। यह घटना गुरुवार तड़के (16 अक्टूबर) की है, जब अज्ञात हमलावरों ने कैफे पर करीब 9 से 10 गोलियां चलाईं। इससे कैफे के बाहर लगे शीशे टूट गए और दीवारों पर गोलियों के निशान बन गए।
तीसरी बार फायरिंग, लेकिन कोई घायल नहीं
इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। यह इस महीने दूसरी और अब तक कुल तीसरी बार है जब कपिल शर्मा के इस कैफे पर फायरिंग की गई है। इससे पहले जुलाई में पहली बार फायरिंग हुई थी, जब कैफे खुलने के सिर्फ एक हफ्ते बाद यह वारदात हुई थी। उसके बाद एक महीने में दूसरी घटना और अब तीसरी बार हमला हुआ है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स कार में बैठकर पिस्टल से फायरिंग करता है। हमलावर बिना रुके तीन राउंड फायर करता है और मौके से फरार हो जाता है।
गैंगस्टरों ने ली जिम्मेदारी
फायरिंग के कुछ समय बाद दो गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और कुलदीप सिद्दू नेपाली ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह। आज जो Kaps Caffe (सरे) में तीन बार फायरिंग हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं, कुलवीर सिद्दू और गोल्डी ढिल्लों लेते हैं। हमारी आम जनता से कोई दुश्मनी नहीं है। जिनसे हमारा झगड़ा है, वो हमसे दूर रहें।”
बॉलीवुड और अवैध काम करने वालों को चेतावनी
उसी पोस्ट में यह भी लिखा गया, “जो लोग अवैध (दो नंबर) काम करते हैं, और लोगों से काम करवा कर पैसे नहीं देते, वे तैयार रहें। बॉलीवुड में जो धर्म के खिलाफ बोलते हैं, वे भी तैयार रहें, गोली कहीं से भी आ सकती है।” पहली फायरिंग के बाद कपिल शर्मा का बयान भी सामने आया था। उन्होंने कहा था कि ये उनके लिए मुश्किल वक्त है लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं और इससे डटकर मुकाबला करेंगे। स्थानीय पुलिस ने हर बार मौके पर पहुंचकर जांच की है और सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन भी दिया है। हालांकि, लगातार हो रही फायरिंग की घटनाएं कनाडा में रह रहे भारतीय समुदाय को चिंतित कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here