Home Latest News नितिन कोहली ने जालंधर ‘फिट सेंट्रल’ की शुरुआत की; 23 वार्डों में...

नितिन कोहली ने जालंधर ‘फिट सेंट्रल’ की शुरुआत की; 23 वार्डों में बनाए जाएंगे आधुनिक खेल मैदान और टर्फ वॉकिंग ट्रैक, जल्द शुरू होगी इंटर-वार्ड स्पोर्ट्स लीग

10
0

Jalandhar News: सभी आयु वर्ग के लोगों में फिटनेस और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आप जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज श्री नितिन कोहली ने गुरुवार को जालंधर ‘फिट सेंट्रल’ की शुरुआत की। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत सेंट्रल हलके के सभी 23 वार्डों में आधुनिक खेल मैदान विकसित किए जाएंगे, जिनमें फ्लडलाइट्स, टर्फ वॉकिंग ट्रैक, बैडमिंटन, फुटबॉल, वॉलीबॉल व क्रिकेट जैसे खेलों की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

इस प्रोजेक्ट की शुरुआत सूर्या एन्क्लेव के पांच एकड़ के पार्क में सिंथेटिक वॉलीबॉल कोर्ट और आदर्श नगर पार्क में सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट से की गई है। इसके लिए यहां पर कंस्ट्कशन (निर्माण कार्य) का काम शुरू हो गया है। रामा मंडी क्षेत्र में एक और सिंथेटिक वॉलीबॉल कोर्ट 15 अगस्त तक उद्घाटन के लिए तैयार होने की संभावना है। इस क्षेत्र के लोगों को गुणवत्तापूर्ण खेल सुविधाओं से सुसज्जित आधुनिक खेल के मैदान उपलब्ध होंगे, जिससे वे शाम के समय भी खेलों का आनंद ले सकेंगे।

इस अवसर पर नितिन कोहली ने कहा कि आज के समय में जब सोशल मीडिया, मोबाइल फोन और गैजेट्स का अत्यधिक उपयोग बढ़ गया है, तब बच्चों, युवाओं और बड़ों को दोबारा शारीरिक गतिविधियों की ओर लौटाना जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि बीमारियाँ तेजी से बढ़ रही हैं और इसका एक बड़ा कारण है कि हम खेलों से दूर हो गए हैं और स्क्रीन के पीछे छिप गए हैं। अब समय आ गया है कि इस स्थिति को बदला जाए।

नितिन कोहली ने आगे कहा कि यह लीग केवल युवाओं के लिए नहीं होगी, बल्कि सभी आयु वर्गों के लोगों के लिए होगी। चूंकि ये खेल मैदान हर वार्ड में ही बनाए जाएंगे, इसलिए माता-पिता को अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं करनी पड़ेगी। यहां तक कि जो महिलाएं आमतौर पर घर के भीतर रहती हैं, उन्हें भी इसमें भाग लेने और एक फिट जीवनशैली अपनाने का अवसर मिलेगा।
योजना के अनुसार, अक्टूबर के अंत तक सभी खेल मैदानों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद चार प्रमुख खेलों पर आधारित इंटर-वार्ड प्राइज़ मनी लीग का आयोजन किया जाएगा। लड़कों, लड़कियों, महिलाओं, पुरुषों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग-अलग लीग्स चलाई जाएंगी, ताकि हर वर्ग को भागीदारी का मौका मिले। इनाम राशि की घोषणा उचित समय पर की जाएगी। यह प्रोजेक्ट हलके के स्तर पर पहली बार इस तरह की प्रतिस्पर्धात्मक लीग की शुरुआत करेगा।
नितिन कोहली सभी प्रतिभागियों को निःशुल्क खेल किट्स और उपकरण उपलब्ध कराएंगे, ताकि समाज के हर वर्ग तक इसकी पहुंच सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा, “यह केवल फिटनेस की बात नहीं है, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व, टीमवर्क और एक स्वस्थ व सशक्त समाज के निर्माण की दिशा में कदम है।”
इस योजना के पहले चरण में 2,000 से 3,000 लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे अगले 5 वर्षों में बढ़ाकर 20,000 प्रतिभागियों तक ले जाने की योजना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here