Home Latest News Chandigarh में खत्म हुआ हाई-वोल्टेज कस्टडी ड्रामा, Navneet Chaturvedi को Punjab Police...

Chandigarh में खत्म हुआ हाई-वोल्टेज कस्टडी ड्रामा, Navneet Chaturvedi को Punjab Police ने किया अरेस्ट

5
0

पंजाब पुलिस ने राज्यसभा चुनाव के लिए आप विधायकों के जाली हस्ताक्षर मामले में आरोपी नवनीत चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया है.

पंजाब पुलिस और चंडीगढ़ पुलिस के बीच चंडीगढ़ में नवनीत चतुर्वेदी नाम के व्यक्ति की कस्टडी को लेकर चले दो दिन के हाईवोल्टेज ड्रामे का बुधवार शाम अंत हो गया. पंजाब में राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के 10 विधायकों के जाली हस्ताक्षर कर नामांकन दाखिल करने के मामले में पंजाब पुलिस ने आखिरकार आरोपी नवनीत चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया है.
पंजाब पुलिस चंडीगढ़ के सेक्टर-3 पुलिस स्टेशन में पिछले 24 घंटे से डेरा डाले हुई थी. बुधवार रात लगभग 8.15 बजे पंजाब पुलिस ने आरोपी नवनीत चतुर्वेदी को चंडीगढ़ पुलिस से अपनी हिरासत में लिया है. उसे रोपड़ लेकर निकल गई है. इस मामले में पंजाब पुलिस रोपड़ कोर्ट से आदेश लेकर गिरफ्तारी के लिए पहुंची, तब चंडीगढ़ पुलिस ने नवनीत चतुर्वेदी को उनके हवाले किया.

जब तक राज्यसभा चुनाव नहीं होते, सुरक्षा दी जाए

इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने फर्जीवाड़े के आरोपों को लेकर नवनीत चतुर्वेदी का नामांकन भी रद्द कर दिया है. नवनीत ने नामांकन दाखिल करने के बाद 13 अक्टूबर को चंडीगढ़ पुलिस को एक पत्र लिखकर खुद की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की थी. कहा था कि जब तक राज्यसभा चुनाव नहीं हो जाते, उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए. पंजाब सरकार उनके फोन टैप कर रही है और उनकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. उनके ऊपर जानलेवा हमला भी हो सकता है. इसी वजह से चंडीगढ़ पुलिस ने नवनीत को पंजाब पुलिस के हवाले नहीं किया था.

जयपुर का रहने वाला है नवनीत चतुर्वेदी

राजस्थान के जयपुर निवासी नवनीत चतुर्वेदी को लेकर आम आदमी पार्टी का आरोप है कि चतुर्वेदी की ओर से पेश किए गए नामांकन पत्र पर साइन जाली हैं. चतुर्वेदी जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने का दावा करता है. नामांकन पत्र खारिज होने के बाद नवनीत जब मंगलवार को पंजाब विधानसभा से बाहर आया तो रूपनगर पुलिस ने चंडीगढ़ पुलिस के उस वाहन का पीछा किया, जिसमें उसे ले जाया जा रहा था. उसको गिरफ्तार करने के लिए सुखना झील के पास वाहन को रोका. मगर, चंडीगढ़ पुलिस ने इसका विरोध किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here