Home Latest News CM Mann आज गृह मंत्री Amit Shah से करेंगे मुलाकात, अहम मुद्दों...

CM Mann आज गृह मंत्री Amit Shah से करेंगे मुलाकात, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

13
0

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। बता दें कि पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कल कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि वह आगामी बुधवार 30 सितंबर को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि राज्य सरकार 15 अक्टूबर से बाढ़ प्रभावित लोगों को मुआवजे के रूप में राहत चेक बांटना शुरू कर देगी।
मुख्यमंत्री मान ने कहा, “राज्य सरकार दिवाली से पहले हर बाढ़ पीड़ित तक सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। फसल, मवेशी और घरेलू संपत्ति के नुकसान की भरपाई की जाएगी।”
विपक्ष पर तीखे हमले
सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप हुए। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने धुस्सी बांध के भीतर जमीन खरीदी है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर एक नेता को ऐसी संवेदनशील जगह पर जमीन खरीदने की जरूरत क्यों महसूस हुई।
इस पर जवाब देते हुए बाजवा ने कहा कि उन्होंने यह जमीन सभी सरकारी नियमों का पालन करते हुए खरीदी है। इसके साथ ही उन्होंने चीमा पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि वह डिस्टिलरीज़ से हर महीने करोड़ों रुपये की अवैध वसूली करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here