Home Latest News CM Mann ने कैंसर केयर बसों को दिखाई हरी झंडी, लोगों की...

CM Mann ने कैंसर केयर बसों को दिखाई हरी झंडी, लोगों की होगी जांच और इलाज

26
0

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जब मैं सांसद था, तब मैंने लोगों को जागरूक करने की कोशिश की थी।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कैंसर के खिलाफ लड़ाई में एक नए चरण की शुरुआत की है। उन्होंने संगरूर में एक कार्यक्रम के दौरान 12 कैंसर केयर बसों को हरी झंडी दिखाई। इन बसों के ज़रिए लोगों की मेडिकल जाँच और इलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बठिंडा से बीकानेर जाने वाली हमारी ट्रेनें कैंसर एक्सप्रेस के नाम से जानी जाती थीं क्योंकि बीकानेर में एक कैंसर अस्पताल है जहाँ यहाँ के लोग इलाज के लिए जाते थे।
सीएम मान ने कहा कि उस ट्रेन में लगभग 70 से 80 प्रतिशत कैंसर के मरीज़ थे। मालवा बेल्ट कैंसर से ख़ास तौर पर प्रभावित है, लोग फ़सलों पर प्रतिबंधित स्प्रे का इस्तेमाल करते थे। पिछली सरकारों ने लोगों को ऐसा करने से रोकने पर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि ये स्प्रे धान, दालों और मक्के से हमारे शरीर में आते हैं।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जब मैं सांसद था, तब मैंने लोगों को जागरूक करने की कोशिश की थी। हम जैविक खेती अपनाएँ, पानी और हवा को प्रदूषित न करें। पंजाब के लोगों ने मुझे 92 सीटें देकर बड़ी ज़िम्मेदारी दी थी। तब से हम लगे हुए हैं। हमने 881 आम आदमी क्लीनिक खोले, अब 200 और खोलने जा रहे हैं। अस्पतालों को अपग्रेड किया जा रहा है। नर्सिंग, मेडिकल, होम्योपैथिक कॉलेज बनाए जा रहे हैं।

शिरोमणि अकाली दल पर निशाना

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस दौरान शिरोमणि अकाली दल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2007 से 2017 तक अकाली दल सत्ता में था। उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल कहते हैं कि जहाँ देखो, बादल साहब ने काम किया है। अगर उन्होंने काम किया है, तो लोगों ने उन्हें वोट क्यों नहीं दिया? उन्होंने कहा कि उन्होंने युवाओं को नशे की ओर धकेला।

मजीठिया पर व्यंग्य

सीएम मान ने कहा कि बादल साहब सुखबीर को कहते रहे कि इसे कंट्रोल करो, अपने जीजा को कंट्रोल करो वरना पीटेंगे। लेकिन उन्होंने इसे कंट्रोल नहीं किया और अब पिट रहे हैं। सीएम ने कहा कि समझदारों की बातें और बच्चों का खाना बाद में पता चलता है। उन्होंने कहा कि 2009 में करीब एक हजार युवा नशे की गिरफ्त में थे, लेकिन 2015 तक यह आंकड़ा बढ़कर 15 से 20 लाख हो गया। बच्चा-बच्चा जानता है कि इसके पीछे किसका नाम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here