Home Latest News Commissionerate Police ने तीन दिनों के भीतर दूसरी बार नशीली गोलियों के...

Commissionerate Police ने तीन दिनों के भीतर दूसरी बार नशीली गोलियों के जखीरे के साथ 3 तस्कर दबोचे

17
0

Commissionerate Police के सीआईए स्टाफ ने 2,23,000 नशीली गोलियों के जखीरे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

 कमिश्नरेट पुलिस के सीआईए स्टाफ ने 2,23,000 नशीली गोलियों के जखीरे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नितिन शर्मा पुत्र मुकेश शर्मा निवासी बचिंत नगर, अजय कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी तिलक नगर तथा अमित वर्मा उर्फसन्नी निवासी सतनाम नगर के तौर पर हुई है। थाना एक में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए,नशा तस्करी में प्रयुक्त दो लग्जरी कारें तथा एक एक्टिवा बरामद की गई है। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि सीआईए प्रभारी इंस्पैक्टर सुरिंदर कुमार पुलिस टीम के साथ बल्र्टन पार्क में नाकाबंदी पर थे कि इसी दौरान स्विफ्ट कार सवार युवक को रोकने का इशारा किया क्योंकि पुलिस के पास सूचना थी कि कार में सवार युवक नशीले पदार्थों की सप्लाई देने के लिए आ रहा है।
वहीं पुलिस टीम को देखकर कार चालक ने मौके से भागने का प्रयास किया मगर पुलिस ने उसे काबू कर लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें से 87,000 नशीली गोलियां बरामद की गईं। आरोपी की पहचान नितिन शर्मा निवासी बचिंत नगर के तौर पर की गई। वहीं आरोपी के खिलाफ थाना एक में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उससे पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया कि उसके दो अन्य साथी भी इस धंधे में संलिप्त हैं। इसके बाद आरोपी की निशानदेही पर उसके दो अन्य साथियों अजय कुमार को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक कार बरामद की गई जिसकी डिग्गी में से 11,12,000 नशीली गोलियां जबकि अमित वर्मा के कब्जे से एक एक्टिवा बरामद की गई जिसमें से 24,000 नशीली गोलियां बरामद की गईं।
आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर उनका पूरा नैक्सस खंगाला जा रहा है। वहीं पुलिस अधिकारियों के अनुसार अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि उक्त आरोपी उत्तर प्रदेश तथा अन्य राज्यों से कोरियर के माध्यम से यह नशे की खेप मंगवाते थे और बाद में इसे जालंधर व आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करते थे। इनकी निशानदेही पर नशा तस्करी के एक बड़े नैटवर्क का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here