Home Latest News शहीदी दिवस को लेकर PU में विवाद, Seminar को लेकर प्रशासन और...

शहीदी दिवस को लेकर PU में विवाद, Seminar को लेकर प्रशासन और Students आमने-सामने

2
0

Auditorium में कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई। 

Chandigarh में Punjab University यानी PU प्रशासन और छात्र संघ आमने-सामने आ गए हैं। श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व पर होने वाले सेमिनार को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पीयू के छात्रों ने सेमिनार आयोजित करने का ऐलान कर दिया है, जबकि पीयू प्रशासन ने इसकी मंज़ूरी नहीं दी है। जानकारी के मुताबिक, पीयू प्रशासन को यहां आने वाले मुख्य वक्ता से दिक्कत है।
दरअसल, इस सेमिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर सिख इतिहासकार अजमेर सिंह आ रहे हैं, साथ ही जसवंत सिंह खालड़ा के भाई अमरजीत सिंह खालड़ा भी आ रहे हैं। ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई। पंजाब विश्वविद्यालय छात्र संगठन के उपाध्यक्ष अश्मीत सिंह ने आरोप लगाया कि उन्हें यहां सेमिनार आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण डीन अमित चौहान का कहना है कि जिस वक्ता को आमंत्रित किया गया है, वह एक विवादास्पद व्यक्ति हैं। इसलिए यहाँ भाषण देने की अनुमति नहीं दी जा सकती। अब छात्र संगठन ने ऐलान किया है कि वे सोमवार को पंजाब विश्वविद्यालय परिसर में हर हाल में सेमिनार आयोजित करेंगे। इसे लेकर टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है। पीयू प्रशासन इसे लेकर चिंतित है और यहाँ पुलिस भी तैनात की जा सकती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here