मैच की टिकट लेने के लिए क्रिकेट प्रेमी सुबह 10 बजे के बाद लाइन में लगाकर टिकट खरीद सकेंगे।
14 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 मैच के लिए 11 दिसंबर से ऑफलाइन टिकट खरीद सकेंगे। इसके लिए एचपीसीए की ओर से स्टेडियम के गेट के साथ ऑफलाइन मैच टिकट काउंटर लगाया जाएगा।
टिकट की कीमत
मैच की टिकट लेने के लिए क्रिकेट प्रेमी सुबह 10 बजे के बाद लाइन में लगाकर टिकट खरीद सकेंगे। अभी तक मैच की ऑनलाइन टिकट की बिक्री की जा रही है। इसमें 1500 रुपये में सबसे सस्ता और 20 हजार रुपये का सबसे महंगा टिकट है। मैच के सस्ते टिकट ऑनलाइन भी सेल हो गए हैं।
ऑफलाइन टिकट काउंटर लगाने की तैयारी
ऑफलाइन टिकट काउंटर पर क्रिकेट प्रेमियों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर टिकट दी जाएंगी, जो व्यक्ति पहले आएगा, उसे ही सस्ता टिकट मिलेगा। एचपीसीए की ओर से स्टेडियम के बाहर ऑफलाइन टिकट देने के लिए काउंटर लगाने की तैयारियां पूर कर ली है।
स्टेडियम में लोगों के लिए आज से नो एंट्री
टी-20 मैच को देखते हुए आज यानी बुधवार से स्टेडियम आम लोगों और पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाएगा। अब मैच के बाद ही स्टेडियम आम लोगों और पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। इसको लेकर एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि मैच की तैयारियों के चलते स्टेडियम को आम लोगों के प्रकार की समस्या न हो।