Home Latest News Diljit Dosanjh का बड़ा बयान: अगर मैं Producer होता तो ‘पंजाब 95’...

Diljit Dosanjh का बड़ा बयान: अगर मैं Producer होता तो ‘पंजाब 95’ जरूर रिलीज़ करता

6
0

दुनिया भर में मशहूर पंजाबी कलाकार और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने फिल्म पंजाब-95 को लेकर बड़ा बयान दिया है।

 दुनिया भर में मशहूर पंजाबी कलाकार और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने फिल्म पंजाब-95 को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने लाइव में कहा कि हमने पंजाब-95 को रिलीज़ करवाने की पूरी कोशिश की, लेकिन हमारी कोशिश काम नहीं आई।
दिलजीत दोसांझ ने आगे कहा कि अगर मैं प्रोड्यूसर होता तो इसे निकाल देता। लेकिन, न तो मैं प्रोड्यूसर हूं, न ही मैं डायरेक्टर हूं, मैंने फिल्म में काम किया। हमने पूरी कोशिश की लेकिन कुछ भी इंसान के हाथ में नहीं होता, इससे ऊपर सिर्फ शब्द होते हैं, कोई इंसान नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here