फिरोजपुर के शहीद भगत सिंह यूनिवर्सिटी के सीवी रमन हॉल में बुधवार को सात दिवसीय सिविल डिफेंस ट्रेनिंग कैंप शुरू हुआ।
फिरोजपुर के शहीद भगत सिंह यूनिवर्सिटी के सीवी रमन हॉल में बुधवार को सात दिवसीय सिविल डिफेंस ट्रेनिंग कैंप शुरू हुआ। “सिविल डिफेंस की ट्रेनिंग और क्षमता निर्माण” नाम की इस वर्कशॉप में अगले सात दिनों तक सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को लगातार ट्रेनिंग दी जाएगी।
उद्घाटन सत्र में वॉलंटियर्स ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। IAS अधिकारी सुश्री लिंडिया, सिविल डिफेंस कंट्रोलर, मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुईं, जबकि डिविजनल कमांडेंट होम गार्ड्स अनिल पुरथी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद थे। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होम गार्ड्स गुरलवदीप सिंह ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और सिविल डिफेंस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान सिविल डिफेंस, स्वास्थ्य विभाग, फायर सर्विसेज और NDRF के विशेषज्ञ ट्रेनिंग देंगे।
सभा को संबोधित करते हुए सुश्री लिंडिया ने कहा कि पंजाब के लोगों में सेवा की भावना बहुत मजबूत है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सिविल डिफेंस वार्डन द्वारा निभाई गई सराहनीय भूमिका की तारीफ की और इस बात पर जोर दिया कि हर नागरिक को आपात स्थिति में प्रभावी ढंग से जवाब देने के लिए बेसिक सिविल डिफेंस ट्रेनिंग लेनी चाहिए।
डिविजनल कमांडेंट अनिल पुरथी ने सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को “राष्ट्र की आंखें और कान” बताया और आपदाओं के दौरान और संदिग्ध गतिविधियों के खिलाफ सतर्कता बनाए रखने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर ध्यान दिलाया। उन्होंने वॉलंटियर्स को सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभाव के प्रति भी आगाह किया।
चीफ वार्डन सिविल डिफेंस फिरोजपुर परमिंदर सिंह थिंद ने कारगिल युद्ध, संसद हमले के बाद, 2025 में ऑपरेशन सिंदूर और हाल ही में बाढ़ राहत कार्यों के दौरान संगठन के योगदान को याद किया।
इस अवसर पर कई वरिष्ठ सिविल डिफेंस और होम गार्ड्स अधिकारी मौजूद थे।