Home Latest News Hoshiarpur कत्लकांड में पुलिस Encounter, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, इलाके में हड़कंप

Hoshiarpur कत्लकांड में पुलिस Encounter, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, इलाके में हड़कंप

64
0

होशियारपुर जिले के अधीन आते गांव चोटाला में कलोआ कत्लकांड को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एनकाउंटर के दौरान मुख्य आरोपी को काबू कर लिया है।

होशियारपुर जिले के अधीन आते गांव चोटाला में कलोआ कत्लकांड को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एनकाउंटर के दौरान मुख्य आरोपी को काबू कर लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बलजीत सिंह की गोलियां मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मनिंद्र सिंह उर्फ लखविंद्र, निवासी गांव खडियाला सैनी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है, जिससे मामले की जांच को अहम सुराग मिले हैं।
जानकारी के अनुसार पुलिस को आरोपी की मौजूदगी को लेकर गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पार्टी पर क्रॉस फायरिंग शुरू कर दी। हालात को देखते हुए पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी घायल हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी की टांग में गोली लगी है।
घायल अवस्था में आरोपी को पुलिस ने मौके पर ही काबू कर लिया और तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर हत्या के पीछे के कारणों और अन्य संभावित आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
एनकाउंटर की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी संदीप मलिक, एसपी इन्वेस्टिगेशन परमिंद्र हीर सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे ऑपरेशन की जानकारी ली। अधिकारियों ने पुलिस टीम की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here