होशियारपुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है।
होशियारपुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जिसमें एक 5 साल के मासूम बच्चे का अपहरण कर दर्दनाक हत्या कर दी गई। बता दें कि, मंगलवार देर शाम दीप नगर क्षेत्र में एक 5 साल के मासूम बच्चे का पहले अपहरण किया गया, फिर बेरहमी से उसकी हत्या कर शव को श्मशानघाट में फेंक दिया गया। वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
चॉकलेट का लालच देकर किया अपहरण
दीप नगर निवासी मोनू, जो पेंटर का काम करता हैं। उसके 5 साल के बेटे जिसका नाम बिल्ला है। जो मंगलवार की शाम को घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान स्कूटर सवार एक व्यक्ति ने चॉकलेट का लालच देकर मासूम को अपने साथ ले गया। काफी देर तक बच्चा वापस नहीं लौटा तो परिवारवालों ने खोजबीन शुरू की।
CCTV फुटेज ने खोली वारदात की परतें
जब आसपास की गलियों में लगे CCTV कैमरों की जांच की गई, तो उसमें आरोपी स्कूटर पर बच्चे को ले जाता हुआ दिखाई दिया। इस फुटेज ने पुलिस को आरोपी तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
श्मशानघाट में मिला शव, कुकर्म की भी आशंका
बुधवार सुबह करीब 10 बजे पुलिस को बिल्ला का शव पुरहिरा के श्मशानघाट में मिला। पुलिस का मानना है कि आरोपी ने सबूत छिपाने के लिए शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया। मामले में कुकर्म की भी आशंका जताई जा रही है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
आरोपी उत्तर प्रदेश का निवासी
गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है और होशियारपुर की दाना मंडी में पल्लेदारी का काम करता था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह पहले भी किसी अपराध में शामिल रहा है या नहीं।
पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी
थाना प्रभारी गुर साहिब सिंह और डीएसपी देव दत्त शर्मा की अगुवाई में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही सभी तथ्य सामने लाए जाएंगे।