Moga जिले के कस्बा बाघापुराना में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।
मोगा जिले के कस्बा बाघापुराना में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा Restaurant मालिक सहित उनके 3 लोगों के खिलाफमामला दर्ज करके एक व्यक्ति को काबू कर लिया है। मामले में यहां एक रेस्तरां मालिक द्वारा अपने करिंदे (कर्मचारी) को लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा गया जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस खौफनाक वीडियो को देखने के बाद हर कोई मालिक के इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा कर रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि रेस्तरां का मालिक रेस्टोरेंट की छत पर ले जाकर, किस तरह एक गरीब कर्मचारी पर अपनी क्रूरता दिखा रहा है।
जबकि उसके कुछ साथी भी इस दौरान वहां मौजूद हैं। उधर कुछ लोगों द्वारा एक युवक को पीटने की जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वह 20 अक्टूबर की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से फैलने के बाद बघापुराना Police हरकत में आ गई है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें वायरल वीडियो के जरिए इस घटना की जानकारी मिली। वीडियो में एक शख्स को बुरी तरह से पीटा जाता दिख रहा है। इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि वीडियो के आधार पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है।
Police ने रेस्टोरेंट मालिक गुरप्रीत सिंह, राजविंदर सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी गांव नात्थेवाला, गगनदीप सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी गांव नात्थेवाला के खिलाफ थाना बाघापुराना में मामला दर्ज कर लिया है। ए.एस.आई. दलजीत सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा गुरप्रीत सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह को काबू कर लिया है। जबकि बाकी फरार दो अन्य लोगों की गिरμतारी हेतु छापामारी शुरू कर दी है।
उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस उस व्यक्ति की भी तलाश कर रही है, जिसे वीडियो में बेरहमी से पीटा जा रहा है। पीटा गया व्यक्ति अभी तक पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को भी पीटने वाले आरोपी या पीड़ित के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करे।