दोनों ही टीमों ने अपने-अपने पहले सुपर-4 मुकाबले में जीत दर्ज की है
एशिया कप 2025 अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है और सुपर-4 का चौथा मुकाबला आज भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अपने-अपने पहले सुपर-4 मुकाबले में जीत दर्ज की है, जिससे आज का मैच एक तरह से “सेमीफाइनल” बन गया है। जो टीम आज जीत दर्ज करेगी, वह सीधा फाइनल में पहुंच जाएगी।
भारतीय टीम ने जहां पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर जोरदार आगाज़ किया था, वहीं बांग्लादेश ने श्रीलंका को 4 विकेट से शिकस्त दी थी। ऐसे में दोनों टीमों का आत्मविश्वास ऊंचाई पर है और आज के मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
दुबई की पिच और ओस बनाएंगे मुकाबले को रोमांचक
दुबई की पिच को लेकर विशेषज्ञों की नजरें टिकी हुई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पिच सूखी और धीमी है, जिससे शुरुआत में तेज गेंदबाजों को हल्की मदद मिल सकती है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिनर्स की भूमिका अहम होती जाएगी। हालांकि, दूसरी पारी में ओस के कारण बल्लेबाजी आसान हो सकती है।
लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने मारी है बाज़ी
पिछले आंकड़ों की बात करें तो एशिया कप 2025 में दुबई में हुए 7 मुकाबलों में से केवल दो बार ही पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है, जबकि पांच बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने बाज़ी मारी है। ऐसे में टॉस का रोल बेहद अहम रहेगा। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी का विकल्प चुन सकती है।
भीषण गर्मी में खेलना होगी खिलाड़ियों की सबसे बड़ी परीक्षा
दुबई का मौसम भी इस मुकाबले को चुनौतीपूर्ण बना सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिन का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि शाम को भी यह 34 डिग्री के करीब रहेगा। इसके साथ ही 50% तक ह्यूमिडिटी खिलाड़ियों की मुश्किलें और बढ़ा सकती है। ऐसे में खिलाड़ियों की फिटनेस, हाइड्रेशन और रणनीति की भूमिका इस मुकाबले में निर्णायक होगी।
फाइनल की तस्वीर हो सकती है साफ
इस मुकाबले के परिणाम से सुपर-4 की स्थिति काफी हद तक स्पष्ट हो जाएगी। जो टीम आज जीत दर्ज करेगी, वह फाइनल की रेस में सबसे आगे निकल जाएगी।