Home Latest News India vs New Zealand सीरीज़ से पहले इस खिलाड़ी ने क्रिकेट को...

India vs New Zealand सीरीज़ से पहले इस खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा, जानें कैसा रहा करियर

30
0

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है।

35 साल के डग ब्रेसवेल ने अपने करियर के दौरान 2011 से 2023 तक 28 टेस्ट, 21 वनडे और 20 टी20 मैच खेले। ब्रेसवेल ने कुल 74 टेस्ट विकेट लेकर रिटायरमेंट लिया है। अपने तीसरे ही टेस्ट मैच में उन्होंने होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराने में न्यूजीलैंड की मदद की थी, जिसमें उन्होंने मैन ऑफ द मैच परफॉर्मेंस देते हुए रोमांचक आखिरी पारी में 6-40 विकेट लेकर सात रन से जीत दिलाई थी।
यह आखिरी बार था जब न्यूजीलैंड ने टेस्ट लेवल पर ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपने ट्रांस-तस्मान प्रतिद्वंद्वियों को हराया था। ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड के लिए व्हाइट-बॉल मैचों में भी 46 विकेट लिए। उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच 2023 में वेलिंगटन में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच था, लेकिन हाल ही में पसली में चोट लगने के कारण ब्रेसवेल को न्यूजीलैंड की घरेलू टीम सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के साथ अपना करियर खत्म करना पड़ा।
साथियों को किया धन्यवाद
ब्रेसवेल ने एक बयान में कहा, “यह मेरी जिंदगी का एक गौरवपूर्ण हिस्सा रहा है। एक युवा क्रिकेटर के तौर पर मैं हमेशा से यही चाहता था। मैं क्रिकेट के जरिए मिले मौकों और अपने देश के लिए खेलने के मौके के लिए हमेशा आभारी रहूंगा। साथ ही, अपने पूरे घरेलू करियर में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए खेलने के मौके के लिए भी। उन्होंने कहा, “मैं इस मौके पर उन सभी टीम के साथियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिनके साथ मैं खेला हूं। मैं उन कोच और मैनेजमेंट को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जो इस सफर में मेरे साथ रहे और मेरे लिए कुछ किए।
मॉडर्न ऑलराउंडर के तौर पर रिटायर
ब्रेसवेल ने आगे कहा कि फर्स्ट-क्लास और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना एक सौभाग्य की बात है। मैं शुक्रगुजार हूं कि मैंने इतने लंबे समय तक यह खेल का आनंद लिया। ब्रेसवेल न्यूजीलैंड क्रिकेट के उन कुछ मॉडर्न ऑलराउंडरों में से एक के तौर पर रिटायर हुए हैं जिन्होंने 4 हजार रन और 400 करियर विकेट का एलीट फर्स्ट-क्लास डबल हासिल किया है। इनमें से 3,029 रन और 258 विकेट सेंट्रल के लिए थे, जो टीम के इतिहास का सबसे अच्छा ऑलराउंड रिकॉर्ड है।
दुनिया की कई क्रिकेट लीग में भी लिया हिस्सा
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट के अलावा, ब्रेसवेल ने इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में एसेक्स और नॉर्थम्पटनशायर के लिए भी खेला है। उन्होंने आईपीएल 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), एसए20 2024 में जोबर्ग सुपर किंग्स और इस साल की शुरुआत में ग्लोबल सुपर लीग में सेंट्रल स्टैग्स के लिए भी खेला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here