साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में भारत ने शानदार जीत दर्ज की.
धर्मशाला टी20 में भारत ने साउथ अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हरा दिया. भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 117 रन पर ढेर कर दिया और इसके बाद 15.5 ओवर में भारत ने मैच अपने नाम कर लिया. भारत की जीत के हीरो उसके गेंदबाज रहे, जिन्होंने साउथ अफ्रीका को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया. अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट हासिल किए. कुलदीप यादव को भी 2 विकेट मिले. हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट चटकाया.
धर्मशाला में बदला पूरा
बता दें दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका ने भारत को बुरी तरह हराया था अब धर्मशाला में टीम इंडिया ने बेहतरीन वापसी की है. बड़ी बात ये है कि बुमराह भी इस मैच में नहीं खेले. अक्षर पटेल भी प्लेइंग इलेवन से बाहर थे लेकिन इसके बावजूद अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. अर्शदीप ने पहले ही ओवर में रीजा हेन्ड्रिक्स को 0 पर निपटा दिया. डिकॉक का अहम विकेट हर्षित राणा ने विकेट लिया, वो एक ही रन बना सके. हर्षित राणा डेवाल्ड ब्रेविस का भी विकेट ले गए. स्टब्स 9 , बॉश 4 ही रनों का योगदान दे सके. कप्तान मार्करम ने जरूर 46 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली लेकिन मिडिल ओवर्स में वरुण चक्रवर्ती ने 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए. कुलदीप यादव ने भी 12 रन देकर 2 विकेट लिए.
अभिषेक ने दिलाई तूफानी शुरुआत
अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया को तूफानी शुरुआत दिलाई.इस खिलाड़ी ने महज 18 गेंदों में 35 रन मारे, उन्होंने 3 छक्के और 3 चौके लगाए. शुभमन गिल ने 28 रन जरूर बनाए लेकिन वो कई बार आउट होने से बचे और अंत में वो 100 के स्ट्राइक रेट से ही बैटिंग कर सके. तिलक वर्मा ने नाबाद 25 रनों का योगदान दिया. सूर्यकुमार यादव भी फिर फेल हुए, उन्होंने 12 रन बनाए., शिवम दुबे ने नाबाद 10 रनों का योगदान दिया. भारतीय टीम अगला मैच लखनऊ में 17 दिसंबर को खेलेगी.