Home Latest News Interview के लिए महिला को होटल में ले गया फैक्टरी का जनरल...

Interview के लिए महिला को होटल में ले गया फैक्टरी का जनरल मैनेजर, नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म

73
0

आनंदपुर साहिब की रहने वाली महिला को लुधियाना की एक नामी कंपनी के जीएम ने इंटरव्यू के लिए बुलाया और उसे साहनेवाल स्थित एक होटल में ले गया।

आनंदपुर साहिब की रहने वाली महिला को लुधियाना की एक नामी कंपनी के जीएम ने इंटरव्यू (Interview) के लिए बुलाया और उसे साहनेवाल स्थित एक होटल में ले गया। जीएम ने होटल के कमरे में महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया और उसके बाद महिला से दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद महिला जब होश में आई तो जीएम ने उसे अपनी कार में बैठाया और लुधियाना शहर की तरफ ले आया। रास्ते में जीएम ने महिला को एक ऑटो में बैठाया और ऑटो चालक ने पीड़ित महिला को वेरका मिल्क प्लांट के पास उतार दिया। ऑटो चालक ने जब उसे उतारा तो महिला को शरीर में दर्द महसूस हुआ और उसे तब पता चला कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। फिर महिला ने अपने भाई को फोन करके बुलाया और वह उसे लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा। महिला की शिकायत पर पुलिस ने फैक्टरी के जीएम प्रदीप मिश्र के खिलाफ दुष्कर्म का पर्चा दर्ज कर दिया है। पुलिस ने महिला का सिविल अस्पताल से मैडीकल भी करवा लिया है। घटना 12 सितंबर की है।
महिला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह आनंदपुर साहिब में रहती है और लुधियाना के शिमलापुरी में उसकी दादी रहती है। उसने कुछ दिन पहले रिश्तेदार को नौकरी दिलाने को कहा तो उसने प्रदीप मिश्र का नंबर दिया। पीड़ित महिला ने बताया कि जब उसने प्रदीप मिश्र से संपर्क किया तो उसने तीन दिन बाद उसे चंडीगढ़ रोड पर इंटरव्यू के लिए बुलाया। वहां पर कोई और व्यक्ति थे, जिन्होंने इंटरव्यू लिया। इंटरव्यू लेने के बाद उन्होंने कहा कि वो प्रदीप मिश्र को बता देंगे आप उनसे संपर्क कर लेना। महिला ने बताया कि कुछ दिन बाद उसने इंटरव्यू लेने वालों के साथ संपर्क किया तो उन्होंने एक मैसेज भेजा और कहा कि प्रदीप मिश्र के साथ संपर्क करें क्योंकि वो आपके डॉक्यूमैंट की इंक्वायरी करेंगे। उसने बताया कि उन्होंने उसे प्रदीप मिश्र के साथ मिलने के लिए दोराहा के पास की लोकेशन भेजी।
महिला ने बताया कि आरोपी ने उसे दोराहा के पास बुलाया। वो टैक्सी करके वहां पहुंची। वहां प्रदीप मिश्र अपनी गाड़ी में बैठा था। उसने अपनी गाड़ी में बैठाया और 10-15 मिनट इधर-उधर घुमाया। फिर वह गाड़ी लेकर रेड मैंगो होटल में गया और कहा कि इंटरव्यू लेने वालों ने यहां पर आना है। महिला ने बताया कि वह उसे एक रूम में ले गया। रूम में जाकर वो बाथरूम में गई। जब बाथरूम से बाहर आई तो आरोपी ने कहा कि इंटरव्यू लेने वाले आ रहे हैं तब तक कोल्ड ड्रिंक पी लो। उसने बताया कि जैसे ही कोल्ड ड्रिंक पिया, उसका सिर चकराने लगा और वो गिर गई। उसके बाद आरोपी ने दुष्कर्म किया। महिला ने बताया कि कुछ देर बाद जब उसे हल्का सा होश आया तो आरोपी ने उसे कहा कि वो उसे एक लाख रुपए की नौकरी व गाड़ी देगा।
इसी दौरान आरोपी ने उसके पर्स में कुछ पैसे भी डाल दिए। महिला ने बताया कि आरोपी ने उसे कहा कि बाहर जाने से पहले अपने बाल ठीक कर लो और कार तक सही से चलना। महिला ने बताया कि तब तक उसे पता नहीं चला कि उसके साथ दुष्कर्म हो गया। महिला ने बताया कि आरोपी ने उसे अपनी कार में बैठाया और आगे आकर एक ऑटो में बैठा दिया। ऑटो वाले ने उसे वेरका मिल्क प्लांट के पास छोड़ा। जब वो बाहर उतरी तो फिर उसे महसूस हुआ कि उसके साथ गलत हुआ है। महिला ने बताया कि फिर उसने अपने भाई के साथ बात की। भाई मौके पर आया और उसे सिविल अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने कहा कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। फिर उन्होंने पुलिस को इस मामले की शिकायत दी। महिला ने बताया कि वह शादीशुदा है और उसके अपने पति के साथ झगड़ा चल रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना साहनेवाल में पर्चा दर्ज कर दिया और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करनी शुरू कर दी। जांच अधिकारी गुरमीत सिंह ने बताया कि आरोपी को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here