Home Latest News Jalandhar: मरीज की मौत को लेकर अग्रवाल अस्पताल के डॉक्टर पर परिजनों...

Jalandhar: मरीज की मौत को लेकर अग्रवाल अस्पताल के डॉक्टर पर परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप

78
0

वीरवार दोपहर जेपी नगर में स्थित अग्रवाल अस्पताल में दाखिल मरीज की मौत हो गई।

जेपी नगर में स्थित अग्रवाल अस्पताल में दाखिल मरीज की मौत हो गई। वहीं परिजनों ने डाक्टरों पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। बेटी ने आरोप लगाया कि 15 दिन से पिता एडमिट थे। वीरवार को सुबह पिता की हालत खराब हो गई और सांस लेने में दिक्कत हुई तो डाक्टरों ने उन्हें एस्टीम देने की बात कही। एस्टीम देने के चक्कर में गर्म पानी उनके पिता के ऊपर गिरा दिया जिससे उनका शरीर काफी जल गया। पिता की हालत को देखते हुए अग्रवाल अस्पताल के डाक्टरों ने उन्हें किसी दूसरे अस्पताल लेकर जाने की बात कही।
वहीं जानकारी देते हुए रीना ने बताया कि जब उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिन से पिता का इलाज अस्पताल में हो रहा है तो एकदम से उन्हें दूसरे अस्पताल में ले जाने की बात क्यों की जाने लगी? इसी के साथ जो एंबुलैंस उन्हें दी गई, उसमें ऑक्सीजन भी नहीं थी। जैसे ही पिता को अस्पताल से बाहर लेकर आए तो उनकी मौत हो चुकी थी। उनके पिता की मौत के जिम्मेदार डाक्टर हैं क्योंकि उन्होंने इलाज के दौरान लापरवाही बरती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here