Home Latest News Jalandhar: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 1 किलो 4 ग्राम हैरोइन सहित...

Jalandhar: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 1 किलो 4 ग्राम हैरोइन सहित एक तस्कर दबोचा

43
0

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जालंधर रेंज की टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 4 ग्राम हैरोइन बरामद की है।

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जालंधर रेंज की टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 4 ग्राम हैरोइन बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमृतसर के खिलचियां के गांव दनियाल निवासी प्रभजोत सिंह के रूप में हुई है। साहिबजादा अजीत सिंह नगर के एसटीएफ थाना में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। एएनटीएफ के एआईजी जगजीत सिंह सरोया ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएसपी बिक्रमजीत सिंह की देखरेख और एसआई संजीव कुमार के नेतृत्व में एएनटीएफ टीम ने जीटी रोड गांव काहनपुर में एक अभियान के दौरान प्रभजोत सिंह को 1 किलो 4 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया।
जबकि इस अभियान के दौरान उसके दो अन्य साथी एक कार में फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। एआईजी जगजीत सिंह सरोया ने बताया कि प्रभजोत सिंह से शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि वह मुंबई में काम करता था, बाद में वह गलत संगत में पड़ गया और हैरोइन का सेवन करने लगा। अब वह हैरोइन और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करता है। घर में गरीबी और इस धंधे से पैसे कमाने के चक्कर में उसने हैरोइन बेचना शुरू कर दिया। एआईजी ने बताया कि आरोपी से और जानकारी हासिल करने के लिए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here