Home Latest News Jalandhar के RTA Ravinder Singh Gill का निधन, फ्लैट के बाथरूम में...

Jalandhar के RTA Ravinder Singh Gill का निधन, फ्लैट के बाथरूम में मिला शव

62
0

 जालंधर से एक बड़ी वारदात सामने आ रही है।

बता दें कि जालंधर के रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (RTA) रविंदर सिंह गिल की मौत हो गई है। उनका शव जालंधर हाईट्स स्थित उनके आवास के बाथरूम में पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।
हार्ट अटैक के कारण हुई मौत
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि जब काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उनके गनमैन ने बाथरूम में जाकर देखा, जहां वे मृत अवस्था में पाए गए। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
रविंदर सिंह गिल के पास चंडीगढ़ स्थित मुख्यालय का चार्ज था और हाल ही में उन्हें जालंधर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था। उनके अचानक निधन से प्रशासनिक हलकों में शोक की लहर है।
बठिंडा में किया जाएगा अंतिम सस्कार

परिवारिक सूत्रों के अनुसार, रविंदर सिंह गिल के दो बेटे हैं, जिनमें से एक की शादी कुछ दिन पहले ही हुई थी। इस खुशी के माहौल के बीच परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक स्थान बठिंडा में किया जाएगा। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here