जालंधर के पटाखा व्यापारियों के बीच नई पटाखा मार्कीट की जगह को लेकर चल रहे विवाद का पटाक्षेप होता नजर आ रहा है।
जालंधर के पटाखा व्यापारियों के बीच नई पटाखा मार्कीट की जगह को लेकर चल रहे विवाद का पटाक्षेप होता नजर आ रहा है। मसले का लेकर फोकल प्वाइंट के बेअंत सिंह पार्क की जगह को लेकर कारोबारियों के तीन एसोसिएशन के बीच सहमति बन गई है जिसको लेकर निगम प्रशासन द्वारा एनओसी मिलने के बाद डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल द्वारा हरी झंडी मिलने का इंतजार है। उसके बाद नई पटाखा मार्कीट बेअंत सिंह पार्क में लगेगी। दरअसल इससे पहले डीसी द्वारा मंजूर किए गए लम्मा पिंड स्थित चारा मंडी और नकोदर रोड स्थित लायलपुर खालसा कॉलेज की जगह को लेकर अधिकांश कारोबारियों को ऐतराज था, जो दोनों जगहों पर पार्किग के साथ ट्रैफिक समस्या को लेकर ऐतराज जता रहे थे।
एसोसिएशन के मैंबरों ने बताया कि इस मसले को लेकर मंगलवार सुबह शहर के मेयर वनीत धीर से मुलाकात की थी। मेयर से बेअंत सिंह पार्क की जगह को लेकर सहमति बनने के बाद मीटिंग निगम कमिश्नर संदीप ऋषि से करवाई गई। कमिश्नर ने कारोबारियों की मांग पर एसडीओ तरणप्रीत सिंह के साथ उनको मौके का दौरा करने की सलाह दी। साथ में फायर ब्रिगेड की टीम भी साथ थी। एसडीओ तरणप्रीत सिंह के साथ जालंधर फायर वर्क्स एसोसिएशन, जालंधर होलसेल डीलर एसोसिएशन और महावीर बजरंगबली फायर वर्क्स के पदाधिकारियों और मैंबरों ने बेअंत सिंह पार्क की विजिट की। बताया कि पार्क का फ्रंट फेस करीब 1800 फुट चौड़ा है, जहां पार्किग की कोई समस्या नहीं होगी।
साथ में नैशनल हाईवे के साथ दोनों तरफ सर्विस लेन है, जहां आपातकाल में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की आवाजाही के लिए काफी जगह है। इसके साथ ही दुकान के निर्माण के लिए भी पर्याप्त जगह मौजूद है। कारोबारियों की सहमति के बाद कमिश्नर ने बुधवार को जगह के लिए एनओसी देने की बात कही है जिसके बाद पटाखा कारोबारियों ने डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल से मुलाकात कर पूरा मसला बताया। डीसी ने कारोबारियों को आश्वासन दिया है कि अगर कारोबारियों की समूह सहमति है, तो प्रशासन को इस जगह को मंजूरी देने में कोई परेशानी नहीं होगी। ऐसे में अब बेअंत सिंह पार्क में ही नई पटाखा मार्कीट लगाना तय है। मीटिंग के दौरान विकास भंडारी, रवि महाजन, राजेश जैन, अमित भाटिया, संजीव बाहरी आदि मौजूद थे।