Home Latest News Jalandhar: भतीजे की हत्या को लेकर BJP नेता Sheetal Angural का आया...

Jalandhar: भतीजे की हत्या को लेकर BJP नेता Sheetal Angural का आया बयान

24
0

भाजपा नेता शीतल अंगुराल के भतीजे विकास की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

जालंधर के शिवाजी नगर इलाके में भाजपा नेता शीतल अंगुराल के भतीजे विकास (17 वर्ष) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह घटना शुक्रवार रात की है, जब किसी बात को लेकर विकास का कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था। परिवार के मुताबिक झगड़े के बाद आरोपी युवक कालू ने विकास पर तेज धार हथियार से हमला कर दिया। आरोपियों ने एक के बाद एक कई वार किए और गंभीर हालत में विकास को सड़क पर ही फेंक कर मौके से फरार हो गए।
खून से लथपथ हालत में मिला विकास
भाजपा नेता शीतल अंगुराल ने बताया कि उन्हें रात करीब 10 बजे फोन आया कि विकास पर हमला हुआ है। जब वे मौके पर पहुंचे तो विकास खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था।
अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
परिवार के लोग तुरंत विकास को कपूरथला चौक स्थित जोशी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। विकास अपने परिवार में सबसे बड़ा बेटा था।
शीतल अंगुराल ने कहा- हत्या के पीछे नशे का बड़ा कारण
शीतल अंगुराल ने इस हत्या के पीछे नशे को बड़ा कारण बताया। उन्होंने कहा कि बस्ती दानिश मंदा और आसपास के इलाकों में नशा खुलेआम बिक रहा है। उनके अनुसार विकास की हत्या नशेड़ियों द्वारा की गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी कालू नशे का धंधा करता है और पहले भी पुलिस पर हमला कर चुका है।
तीन लोगों ने मिलकर किया हमला
शीतल अंगुराल ने बताया कि इस हमले में कुल तीन लोग शामिल थे। मुख्य आरोपी की पहचान कालू के रूप में हुई है, जबकि बाकी दो आरोपियों की पहचान पुलिस जांच में की जा रही है। फिलहाल किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
कड़ी कार्रवाई की मांग
पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने बताया कि विकास उनके ताया का बेटा था। उन्होंने हत्या में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने बनाई जांच टीम
एडीसीपी जयंत पूरी ने जानकारी दी कि थाना नंबर पांच के अंतर्गत आने वाले इलाके में यह हत्या हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीम गठित कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इलाके में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। परिजन और स्थानीय लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here