शहर की मेन सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं से लोग परेशान हैं।
शहर की मेन सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं से लोग परेशान हैं। इसको लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने मेयर वनीत धीर से मुलाकात की। साथ में पार्षदों ने मेयर को एक मांग पत्र भी सौंपा। उन्होंने कहा कि पशुओं के सड़कों पर घूमने से अक्सर हादसों का खतरा बना है। डीएवी कॉलेज, गंदा नाला, शीतल नगर समेत अन्य इलाकों में सड़कों पर लावारिस पशु घूमते रहते हैं। ऐसे में कई बार हादसा होने से लोग घायल भी हो जाते हैं। पार्षदों ने पशुओं को पकड़ने के काम में तेजी लाने की मांग की। इस मौके पर पार्षद मुकेश सेठी, हरजिंदर सिंह लाडा, रजिंदर जुनेजा, गुरजीत घुम्मन, पूर्व पार्षद जगदीश सिंह समराए, दविंदर सिंह रौनी सहित अन्य नेता मौजूद थे।