Home Latest News Jalandhar में Ladowali Road पर शख्स को रौंदती चली गई कार

Jalandhar में Ladowali Road पर शख्स को रौंदती चली गई कार

36
0

शहर की लाडोवाली रोड पर एक दिल दहला देने वाले हादसा सामने आया है

 शहर की लाडोवाली रोड पर एक दिल दहला देने वाले हादसा सामने आया है, जहां सड़क पर सीवरेज की सफाई कर रहे एक नगर निगम कर्मचारी को तेज रफ्तार XUV-700 गाड़ी ने कुचल दिया। पूरी घटना वहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कार चालक ने बिना देखे सफाई कर्मचारी पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य कर्मियों ने तत्काल घायल को उठाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद सफाई कर्मचारियों में भारी गुस्सा देखने को मिला। उनका आरोप है कि नगर निगम कमिश्नर और मेयर विनीत धीर में से कोई भी अब तक अस्पताल में पीड़ित का हालचाल पूछने नहीं पहुंचा है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर घायल कर्मी की हालत बिगड़ती है या कोई अनहोनी होती है, तो वे नगर निगम का सारा कामकाज ठप कर देंगे।
कर्मियों का कहना है कि बेहद कम वेतन पर काम कर रहे ये सफाई कर्मचारी नगर निगम की रीढ़ हैं, लेकिन उनके साथ होने वाली ऐसी घटनाओं पर प्रशासन का रवैया बेहद असंवेदनशील है। उन्होंने मांग की है कि घायल कर्मी के इलाज का पूरा खर्च प्रशासन उठाए और उसे स्थायी नौकरी का दर्जा दिया जाए। कर्मचारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यदि उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here