लाडोवाली रोड के अलास्का चौक से लेकर चौगिट्टी चौक तक आवारा कुत्तों की लगातार बढ़ रही संख्या बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है।
लाडोवाली रोड के अलास्का चौक से लेकर चौगिट्टी चौक तक आवारा कुत्तों की लगातार बढ़ रही संख्या बड़ी चिंता का विषय बनी हुई और यह कुत्ते कई महिलाओं व बच्चों को अपना शिकार भी बना चुके हैं, जिन्हें अब टीके लगवाने पड़ रहे हैं।
लाडोवाली रोड पर सरकारी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, लाडोवाली रोड रेलवे फाटक, फूड सप्लाई विभाग के गोदाम के बाहर, चौगिट्टी चौक के पास यूनियन बैंक के आस-पास व गुरू नानकपुरा रोड पर हर समय एक साथ 4-4 व 5-5 आवारा कुत्ते खड़े रहते हैं जो कि पैदल तथा स्कूटर-मोटरसाइकिल पर जा रहे लोगों के पीछे भागते हैं, जिसके कारण लोगों में इन कुत्तों का डर बढ़ता जा रहा है। सरकारी व प्राईवेट स्कूलों में पढ़ते बच्चे तथा उन्हें छोड़ने आते उनके अभिभावक आवारा कुत्तों से काफी तंग आ चुके हैं।
लोगों ने कहा है कि वह कई बार नगर निगम से इन कुत्तों से निजात दिलाने की मांग कर चुके हैं लेकिन लम्मे समय से कोई सुनवाई नहीं हो रही है और कुत्तों की गिनती बढ़ती जा रही है। आप के हलका इंचार्ज (जालंधर सैंट्रल) नितिन कोहली ने कहा कि उनके ध्यान में जब इस समस्या को लाया गया था तो उन्होंने उसी समय नगर निगम के संबंधित विभाग को इसका हल निकालने के लिए कह दिया था।