Home Latest News Jalandhar: वेतन न मिलने के विरोध में PUNBUS कॉन्ट्रैक्ट वर्करों ने बस...

Jalandhar: वेतन न मिलने के विरोध में PUNBUS कॉन्ट्रैक्ट वर्करों ने बस अड्डा रखा बंद

134
0

पनबस कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन ने आज दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक जालंधर बस अड्डे को बंद रखा।

पनबस कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन ने आज दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक जालंधर बस अड्डे को बंद रखा। इस आंदोलन को एससीबीसी यूनियन का समर्थन भी प्राप्त हुआ। यूनियन ने आरोप लगाया कि वर्करों को समय पर वेतन न मिलना एक लगातार बनी हुई समस्या है, जिसके चलते उन्हें हर महीने संघर्ष करना पड़ता है। यूनियन नेताओं ने बताया कि पंजाब रोडवेज में कार्यरत इन वर्करों को वेतन में बार-बार देरी का सामना करना पड़ता है। इसका मुख्य कारण चंडीगढ़ स्थित ट्रैक्टर कार्यालय की अफसरशाही है, जो ठेकेदारों की कमी का हवाला देकर कोई ठोस प्रबंध नहीं करती।
उन्होंने कहा कि पनबस प्रबंधन को अपने अकाउंट से सीधे वर्करों को वेतन देना चाहिए, लेकिन इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा। वर्करों ने कहा कि वे लगातार ड्यूटी करते हैं, फिर भी वेतन पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि कल दोपहर 12 बजे तक वेतन जारी नहीं किया गया, तो वर्कर बड़े पैमाने पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
एससीबीसी यूनियन ने इस संघर्ष का समर्थन करते हुए कहा कि सरकारें कर्मचारी-विरोधी नीतियां अपना रही हैं और ऐसे में मजदूर वर्ग को संगठित होकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़नी होगी। बस स्टैंड पर हुए बंद के दौरान उपस्थित नेताओं में दलजीत सिंह (चेयरमैन), सतपाल सिंह सत्ता (प्रधान), हरजिंदर सिंह (सूबा मीट प्रधान), राणा रणजीत सिंह (सचिव), कुलविंदर सिंह (सचिव), अभिनव सूद (जालंधर वन) और बलजीत सिंह (सूबा प्रधान, पंजाब) शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here