डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने आज जिले की मंडियों में चल रही धान की खरीद प्रक्रिया का जायजा लेते हुए अधिकारियों को फसल
डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने आज जिले की मंडियों में चल रही धान की खरीद प्रक्रिया का जायजा लेते हुए अधिकारियों को फसल की लिफ़्टिंग में और तेजी लाने के निर्देश दिए। यहां जिला प्रशासकीय परिसर में जिला खाद्य एवं नागरिक सप्लाई और जिला मंडी बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने जिले की मंडियों में खरीद के बाद धान की लिफ़्टिंग प्रक्रिया को उचित और समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मंडियों में धान की आवक बढ़ेगी, इसलिए खरीदे गए धान की लि¨फ्टग में किसी भी प्रकार की ढील नहीं बरती जानी चाहिए। डा. अग्रवाल ने बताया कि बीती शाम तक जिले की मंडियों में 64,931 मीट्रिक टन धान की आवक हुई, जिसमें से 61,397 मीट्रिक टन विभिन्न खरीद एजैंसियों द्वारा खरीदा जा चुका है। उन्होंने बताया कि पनग्रेन द्वारा 20,033 मीट्रिक टन, मार्कफेड द्वारा 23,019 मीट्रिक टन, पनसप द्वारा 12,992 मीट्रिक टन, पंजाब स्टेट वेयरहाऊस कॉरपोरेशन द्वारा 4,799 मीट्रिक टन, एफ.सी.आई. द्वारा 479 मीट्रिक टन और निजी व्यापारियों द्वारा 75 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि खरीदे गए धान के लिए किसानों को 144 करोड़ रु पए का भुगतान सुनिश्चित किया जा चुका है।
पंजाब सरकार की किसानों की फसल का दाना-दाना खरीदने की वचनबद्धता को दोहराते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिला प्रशासन धान की खरीद सीजन को निर्बाध और उचित ढंग से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने किसानों से मंडियों में सूखा धान लाने की अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित नमी की मात्र के अनुसार ही धान मंडी में लाया जाए, ताकि धान की खरीद निर्बाध ढंग से हो सके।