Home Latest News Jalandhar Railway station : ट्रेन पर लिखे भारत विरोधी नारे, स्टेशन पर...

Jalandhar Railway station : ट्रेन पर लिखे भारत विरोधी नारे, स्टेशन पर मचा हड़कंप

74
0

रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया।

 इस वक्त की बड़ी खबर जालंधर रेलवे स्टेशन से आ रही है, जहां आज सुबह हरिद्वार जाने वाली ट्रेन संख्या 12054 के कोच संख्या NR 257401 में भारत विरोधी नारा लिखा मिला, जिससे रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। C-62 के गेटमैन रंजीत कुमार ने तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दी।
मिटाए गए नारे
सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक को संदेश भेजा गया और आरपीएफ कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले पर ध्यान दिया। यह घटना कोच संख्या 11 में हुई। प्रशासन ने कोच का निरीक्षण किया है और इस नारे को मिटा दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि नारा किसने लिखा था और इसके पीछे क्या मंशा थी।
बढ़ाई गई सुरक्षा
इस घटना के बाद यात्रियों और लोगों में चिंता का माहौल है। रेलवे प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here