Home Latest News Jalandhar: कमिश्नरेट पुलिस ने दो कुख्यात नशा तस्करों को 150 ग्राम गांजा...

Jalandhar: कमिश्नरेट पुलिस ने दो कुख्यात नशा तस्करों को 150 ग्राम गांजा और 15 लोगों को नशा करते दबोचा

24
0

नशा तस्करी और उसके गठजोड़ को तोड़ने के लिए चल रहे विशेष अभियान के तहत, कमिश्नरेट जालंधर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है

नशा तस्करी और उसके गठजोड़ को तोड़ने के लिए चल रहे विशेष अभियान के तहत, कमिश्नरेट जालंधर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और दो अलग-अलग अभियानों के परिणामस्वरूप दो कुख्यात नशा तस्करों को कुल 150 ग्राम गांजा और 15 लोगों को नशा करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि नशा तस्करों और आपूर्तिकर्ताओं पर शिकंजा कसने के लिए जालंधर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के तहत, एडीसीपी-1 श्रीमती आकर्षि जैन, एसीपी सैंट्रल श्री अमनदीप सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसने कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ढोला राम पुत्र रत्ती राम निवासी मकान नंबर 1172 भीम नगर काजी मंडी जालंधर और सीमा पत्नी सुनील निवासी तंदूर वाली गली भीम नगर काजी मंडी जालंधर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ढोला राम के कब्जे से 100 ग्राम और सीमा के कब्जे से 50 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ थाना रामामंडी, जालंधर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मुकद्दमा संख्या 288 दिनांक 06.10.2025 दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपियों के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत 5 मामले दर्ज हैं। उन्होंने आगे बताया कि एक अन्य अभियान के दौरान, थाना रामामंडी जालंधर की पुलिस पार्टी बदमाशों की तलाश में प्रताप पैलेस लद्देवाली चौक के पास मौजूद थी, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि पीबी 08 रैस्टोरैंट लद्देवाली में कुछ युवक नशा कर रहे हैं और उनके पास घातक हथियार भी हैं।
इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुँचकर 15 लोगों को नशीले पदार्थ का सेवन करते हुए गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 3 पन्नियां लिब्रिया, 2 लाइटर, 3 दातर और 2 खंजर बरामद किए। आरोपियों के विरुद्ध थाना रामामंडी, जालंधर में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 27 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के अंतर्गत मुकद्दमा संख्या 289 दिनांक 07.10.2025 दर्ज किया गया। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि नशीले पदार्थों के व्यापार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और नशे के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी ताकि शहर को नशा मुक्त बनाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here