Home Latest News Jalandhar: कैबिनेट मंत्री Harpal Singh Cheema ने Mohinder Singh KP के बेटे...

Jalandhar: कैबिनेट मंत्री Harpal Singh Cheema ने Mohinder Singh KP के बेटे के निधन पर शोक व्यक्त किया

45
0

पंजाब के वित्त मंत्री Harpal Singh Cheema ने पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी के असामयिक निधन

 पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। वीरवार को मॉडल टाऊन स्थित पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के आवास पर पहुँचकर कैबिनेट मंत्री ने इस दुख की घड़ी में परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिवार को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि जवान बेटे के इस तरह चले जाने से परिवार को अपूर्णीय क्षति हुई है, ईश्वर परिवार को इस असहनीय दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई कर रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इस अवसर पर सहकारी कृषि विकास बैंक के अध्यक्ष पवन कुमार टीनू और आप नेता राजविंदर कौर थियाड़ा भी उपस्थित थीं। गौर हो कि पूर्व सांसद व पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहिंदर सिंह केपी के पुत्र रिची केपी की हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here