Home Latest News Jalandhar: द्रोणा गार्डन स्थित सैनेटरी शॉप में घुसी अनियंत्रित थार, शटर...

Jalandhar: द्रोणा गार्डन स्थित सैनेटरी शॉप में घुसी अनियंत्रित थार, शटर तोड़ते हुए अंदर हुई दाखिल

46
0

द्रोणा गार्डन में स्थित गुप्ता सैनेटरी स्टोर में तेज रफ्तार अनियंत्रित थार गाड़ी टकरा गई जिससे दुकान का शटर उखड़ गया ।

द्रोणा गार्डन में स्थित गुप्ता सैनेटरी स्टोर में तेज रफ्तार अनियंत्रित थार गाड़ी टकरा गई जिससे दुकान का शटर उखड़ गया और दुकान में काफी नुक्सान हो गया। वहीं हादसे के दौरान थार गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ऐसे में चालक को गंभीर चोटें आईं। घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें देखा जा सकता है कि व्यक्ति पैदल जा रहा था। इस दौरान महिंद्रा थार चला रहे चालक ने उसे भी कुचलने की कोशिश की, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद थार गाड़ी अनियंत्रित होते हुए दुकान में घुस गई। वहीं घटना में जोरदार धमाके की आवाज सुनकर लोग तुरंत बाहर आ गए।
जानकारी देते हुए दलजीत सिंह ने बताया कि आज सुबह 6.30 बजे की घटना है। इस दौरान जब थार चालक को बाहर आने के लिए कहा तो वह लोगों के साथ बहसबाजी करने लग गया। इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही थाना बस्ती बावाखेल की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। घटना के दौरान थार में 2 लोग सवार थे, थार में एक नाबालिग था और दूसरा 20 से 22 साल का युवक मौजूद था।
दुकान मालिक भूपिंदर गुप्ता ने कहा कि सुबह उन्हें फोन आया कि उनकी दुकान में थार चालक ने टक्कर मार दी है। दुकानदार ने कहा कि वह नशे में धुत लग रहा था जिसके बाद उन्होंने अपने साथी के साथ जाकर घायल युवक का अस्पताल में उपचार करवाया। भूपिंदर ने कहा कि थार मालिक घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा और वह थार के नुक्सान का अंदाजा लगाने लगा, लेकिन उसने दुकान के हुए नुक्सान को लेकर कोई बात नहीं की। भूपिंदर ने कहा कि रोजाना दुकान में वह, उसका बेटा और 4 कर्मी मौजूद होते हैं लेकिन दुकान बंद होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। भूपिंदर का कहना है कि थार से शराब की बोतलें बरामद हुईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here