Home Latest News Jalandhar: निगम में कंट्रोल रूम शुरू, तीसरी आंख से ठेकेदारों की ट्रैक्टर-ट्रॉली...

Jalandhar: निगम में कंट्रोल रूम शुरू, तीसरी आंख से ठेकेदारों की ट्रैक्टर-ट्रॉली पर होगी निगरानी

7
0

निगम प्रशासनिक कॉम्पलैक्स में बेन कंट्रोल रूम से स्मार्ट सिटी के आईसीसीसी के शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे

निगम प्रशासनिक कॉम्पलैक्स में बेन कंट्रोल रूम से स्मार्ट सिटी के आईसीसीसी के शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से शहर की निगरानी करने का काम शुरू हो गया है। सोमवार को मेयर वनीत धीर ने कंट्रोल रूम का मआयना कर पूरी व्यवस्था की पड़ताल की। कंट्रोल रूम में तैनात किए गए स्टाफ ने बताया कि शहर में निगम ठेकेदारों की चलने वाली 81 ट्रैक्टर-ट्रॉली में से अब तक कंट्रोल रूम में 27 ट्रॉली का डाटा अपडेट हो चुका है। सभी को उसके जीपीएस सिस्टम के द्वारा ट्रैक करके देखा जा सकता है कि किस ट्रॉली ने कहां से कूड़ा उठाया और कहां पर जाकर उसे डंप किया है। मेयर ने कहा कि सेहत शाखा की ट्रॉली की मॉनिटरिंग के बाद बागवानी और बी एंड आर ब्रांच की शाखा में चलने वाली ट्रॉली को इससे जोड़ा जाए। ताकि शहर में चलने वाली सभी ठेकेदार की ट्रॉली पर निगरानी रख सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here