Home Latest News Jalandhar में ऑनलाइन चालान को लेकर नया Update, प्रशासन ने लिया ये...

Jalandhar में ऑनलाइन चालान को लेकर नया Update, प्रशासन ने लिया ये फैसला

7
0

जालंधर शहर में ट्रैफिक नियमों की पालना कराने के लिए ऑनलाइन चालान प्रोजेक्ट की योजना को अभी फिलहाल टाल दिया गया है।

 जालंधर शहर में ट्रैफिक नियमों की पालना कराने के लिए ऑनलाइन चालान प्रोजेक्ट की योजना को अभी फिलहाल टाल दिया गया है। बता दें कि सोमवार 30 सितंबर को पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया कि अचानक ऑनलाइन चालान लागू करना उचित नहीं होगा। ट्रैफिक पुलिस ने ऑनलाइन चालान का डैमो सफलतापूर्वक पेश किया, लेकिन लोगों को जागरूक करने के बाद ही इस कदम को लागू किया जाएगा।
लोगों को मिलेगा समय
ट्रैफिक पुलिस ने शहर भर में खासकर भीड़-भाड़ वाले इलाकों और मुख्य चौराहों पर साइन बोर्ड लगाकर लोगों को सूचित करना शुरू कर दिया है कि सीसीटीवी कैमरे सक्रिय हैं और नियम तोड़ने पर चालान काटा जाएगा। एडीसीपी ट्रैफिक गुरबाज सिंह ने कहा कि यह व्यवस्था लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए है ताकि उन्हें लगे कि यह नियम उन पर जबरदस्ती थोपा नहीं गया है। हालांकि, अगर लोग नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो ट्रैफिक पुलिस कभी भी बिना किसी पूर्व सूचना के ऑनलाइन चालान काटना शुरू कर सकती है।
ट्रैफिक नियमों का पालन अब अनिवार्य
पुलिस ने साफ तौर पर कहा है कि अब नागरिकों को हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, मोबाइल फोन का उपयोग न करना, ट्रिपल राइडिंग और तेज गति से वाहन चलाने से बचना होगा। ये सभी नियम पालना अनिवार्य होंगे ताकि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर हो सके और दुर्घटनाएं कम हों।
ऑनलाइन चालान ट्रायल पास
पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन चालान सिस्टम का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत 2019 में 188 स्थानों पर 1150 उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे न केवल ट्रैफिक उल्लंघन की निगरानी होगी बल्कि अपराधियों पर भी नजर रखी जाएगी। इन कैमरों का कंट्रोल रूम पुलिस लाइन में बनाया गया है, जहां से पूरे शहर की मॉनिटरिंग की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here